1 जुलाई 2025 — डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर मुझे भारतीय चिकित्सा संघ (IMA), देहरादून शाखा द्वारा कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है —
यह हर उस मरीज़ का है जिसने जीवन की सबसे कठिन लड़ाई को साहस के साथ लड़ा,
हर सहयोगी का है जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाया,
और हर उस देखभाल करने वाले का है जिन्होंने सेवा में कभी हार नहीं मानी।
कैंसर एक कठिन राह है,
लेकिन यह राह हमें मानवता, सेवा और समर्पण से जोड़ती है।
मैं हृदय से IMA देहरादून का आभार प्रकट करता हूँ इस सम्मान के लिए।
यह प्रेरणा मुझे और बेहतर करने की शक्ति देता है।
🙏 धन्यवाद | जय हिंद 🇮🇳
#DoctorsDay2025 #IMADehradun #CancerCare #SevaSamarpan #RespectAndGratitude #MedicalProfession #HonourAndPride #IndianDoctors